देश /डेस्क
हरियाणा के बल्लभगढ़ में परीक्षा देकर घर वापस लौट रही युवती की हत्या मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।मालूम हो कि सोमवार को दिन दहाड़े निकिता को अपराधियों ने जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने कि कोशिश की थी जिसमे असफल होने के बाद उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । मृतका के पिता ने बताया, “मेरी बेटी कॉलेज फाइनल ईयर के पेपर देकर आ रही थी कि तभी कुछ लोग उसे जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने लगे। जब वो नहीं बैठी तो उसे गोली मार दी।
वहीं पुलिस ने बताया कि तौसीफ नाम का लड़का जो उसकी जान पहचान का था उससे बातें करने लगा और पता नहीं किसी बात पर गोली मार दी। मामला अभी स्पष्ट नहीं है।” पूरे मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि लड़की की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों में से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूसरा अपराधी भी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो इसलिए मैं हरियाणा पुलिस DGP को लिख रही हूं। NCW इस पर सु-मोटो लेगा ।हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है ।दिनदहाड़े घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।मालूम हो कि युवक तौफीक 2018 से ही निकिता को परेशान कर रहा था यहां तक कि पूर्व में भी उसका अपहरण किया गया था ।निकिता की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भी Justice4nikita ट्रेंड कर रहा है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । एसपी जयवीर राठी ने बताया कि आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है और जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा