देश :जम्मू कश्मीर के लोगो की खुशहाली से कुछ लोग बौखलाहट में – नकवी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर में उपजे ताजा राजनैतिक हालात पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियां अलगाव वाद को बढ़ावा देने का काम करती रही है ।

उन्होंने कहा कि ये पार्टियां अलगाववाद और आतंकवाद का एक वेंटीलेटर बनी हुई थीं। उस ऑक्सीजन का यंत्र 370 था जो अब खत्म हो चुका है। श्री नकवी ने कहा कि 370 के खात्मे के साथ अब J&K, लद्दाख में खुशहाली है।

वो खुशहाली इनकी बौखलाहट का कारण है। ये चाहते ही नहीं थे कि हालात बेहतर हों ।मालूम हो कि नजर बंदी से निकलने के बाद महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला ने भारत विरोधी बयान दिया था जिसके बाद पूरे देश में इन दोनों नेताओं के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है ।

देश :जम्मू कश्मीर के लोगो की खुशहाली से कुछ लोग बौखलाहट में – नकवी