देश /डेस्क
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,370 नए मामले सामने आए हैं ।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गईं है।बीते 24 घंटो में 650 नई मौतों के बाद कुल मौतें 1,17,956 हो गईं है।पिछले 24 घंटे में 14,829 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 6,80,680 हो गए।
67,549 नए डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामले 70,16,046 हो गए है ।
आईसीएमआर के मुताबिक कल(23 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,13,82,564 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,69,479 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।
Post Views: 214