बिहार /संवादाता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज औरंगाबाद के नबीनगर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी बीरेन्द्र कुमार सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में देश की सीमा पुरी तरह से सुरक्षित है और जवानों का मनोबल भी बढ़ा है । श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष देश के किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है ।लेकिन किसान उनके झासे में आने वाले नहीं है । श्री सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा देश हित में किए गए कार्यों की जानकारी भी दी साथ ही बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों का भी बखान किया और एनडीए को वोट देने की अपील उनके द्वारा कि गई ।
श्री सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सीना ५६ इंच का है,जोखिम उठाने की क्षमता है। आतंकवाद के साथ पुरज़ोर लड़ाई चल रही है।उन्होंने कहा कि आतंकवाद का सफ़ाया होकर रहेगा। हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमने धारा 370 हटा दिया। भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है।
श्री सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत का मस्तक ऊँचा हुआ है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदी को जाता है। उन्होंने गाँव गरीब और किसान की चिंता की है। आज घर घर बिजली पहुँचने से लालटेन युग समाप्त हो गया है। केंद्र सरकार ने तीन कृषि बिल पारित किए हैं, इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।