पटना /संवादाता
बीजेपी द्वारा आज संकल्प पत्र जारी किया गया ।मालूम हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया जिसमें 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया है ।
इस मौके पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के लोग पॉलिटिकली बहुत अधिक सेंसिटिव और जागरूक होते हैं, इसलिए हम यह संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं, तो इस विश्वास के साथ, कि हमने अपना हर एक वादा पूरा किया है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि आत्म निर्भर बिहार अभियान के तहत हर हाथ में रोजगार देने का संकल्प है और 19 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा साथ ही 1 करोड़ महिलाओं को रोजगारोनमुखी प्रशिक्षण एवं 30 लाख लोगों को मकान देने का वायदा भी किया गया है ।बीजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने सहित अन्य कई लोक लुभावन वायदे किए गए है ।
उन्होंने कहा कि हमारे छठवें संकल्प के तहत 10 हजार चिकित्सक, 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों सहित राज्य में कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे।
साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा दरभंगा, बिहार को दिए दूसरे ‘एम्स’ का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ,मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।