किशनगंज :बहादुरगंज में चुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


आगामी विधानसभा चुनाव एवम दुर्गापूजा को मद्देनजर रखते हुए किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा बहादुरगंज एलआरपी चौक से निकाली गयी फ्लैग मार्च।फ्लैग मार्च बहादुरगंज एलआरपी चौक से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल चौक तक गई।


फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष ने आमजनो से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एवम दुर्गापूजा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति बरकार रखें एवम लगाए गए आचार संहिता के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, बेवजह देर रात तक सड़कों पर न घूमें एवम शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रशाशन की मदद करें।


वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने फ्लैग मार्च के दौरान यह भी कहा कि सभी लोग इस बार अपने मतदान की अहमियत को समझे एवम 100 प्रतिशत मतदान करें एवम किसी भी प्रकार की समस्या आये तो तुरन्त प्रशाशन को सूचित करें।ताकि प्रशाशन आपकी सहायता कर सके।

साथ ही साथ दुर्गापूजा के महापर्व को गंगा जमुना तहजीब के साथ मिलकर आपसी सौहार्द बनाये रखते हुए मनाए एवम कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए पूजा पंडालों पर भीड़ ने लगाए,सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवम मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें।


वहीं फ्लैग मार्च के दौरान ही पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष एवम एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज में विधानसभा चुनाव हेतु बने मतदान केंद्र का भी जायजा लिया साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए।
फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य रूप से सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज राजेन्द्र प्रसाद,बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट रवि कुमार, ज्योति कुमार ,थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार,थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन सिंह,कोडोबारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला,गन्धर्वडांगा थाने की पुलिस, टेरहागाछ थाना की पुलिस, बीबीगंज थाना की पुलिस,बहादुरगंज थाने में तैनात पीएसआई राहुल कुमार,एसआई मकसूद आलम, एएसआई अरुण कुमार चौधरी,पैंथर टीम के जवान एवम बहादुरगंज थाना में तैनात अन्य पुलिस कर्मी सहित बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।

किशनगंज :बहादुरगंज में चुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च