देश :24 घंटो में करीब 56 हजार नए कोरोना के मिले मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,838 नए मामले आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 पहुंच चुकी है ।वहीं इस दौरान 702 लोगो की मौत हुई है ।मालूम हो कि देश में अभी तक कुल 1,16,616 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 7,15,812 सक्रिय मरीज मौजूद है ।बीते 24 घंटो में 79,415 लोग डिस्चार्ज हुए है ।जिसके बाद ठीक हुए मामले 68,74,518 हो गए है।

आईसीएमआर द्वारा रिपोर्ट जारी कर बताया गया कि कल(21 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,86,70,363 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 14,69,984 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

देश :24 घंटो में करीब 56 हजार नए कोरोना के मिले मरीज