किशनगंज :विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /चंदन मंडल

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतगर्त निम्बूगुड़ी स्थित भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के सी कम्पनी निम्बूगुड़ी कैम्प के जवानों ने नेपाल पुलिस व एपीएफ के जवानों के साथ मिलकर सीमा पर ज्वॉइंट पेट्रोलिंग किया।

इस दौरान दोनों देश के जवानों ने साथ मिलकर भारत एवं नेपाल की सीमा पर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया गया। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है। ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके।

एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करना और दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसी में भाईचारा को मजबूत करने की पेट्रोलिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है। और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी जवान को चौकस रहकर चुनौती से निपटने की नसीहत दी गई ।

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमाई इलाकों के बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके मद्देनजर सीमा क्षेत्रों में लगातार एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इस मौके पर नेपाल एसआई राउत , समीर राय जीत बहादुर , एसएसबी के निम्बूगुड़ी इंस्पेक्टर प्रदीप बर्मन , एएसआई बीबी गुरुंग , एसआई कमलेश मिश्रा सहित अन्य एसएसबी जवान उपस्थित थे।

किशनगंज :विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी