बिहार /डेस्क
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी किया ।मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकले चिराग पासवान ने आयोजित कार्यक्रम में जहा केंद्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़े वहीं सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जम कर निशाना साधा ।
चिराग ने कहा कि
नीतीश कुमार का विजन है कि घर-घर बिजली दें, हर खेत तक बिजली पहुंचा दें। यह पहले ही हो जाना चाहिए था। हम आज भी नाली व गली की बात कर रहे हैं। इनसे विकास नहीं होने वाला। हमें आगे की सोचना है।
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में उद्योग-धंधों की कमी को लेकर इसके लैंडलॉक्ड होने की बात करे हैं। फिर, लैंड लॉक्ड पंजाब व हरियाणा में इतना औद्योगिक विकास कैसे हुआ है? चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है और वे मूकर्दशक बने हैं।
चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद इंजीनियर है उसके बावजूद उनके राज में पुल टूट जाते है साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ को अपनी योजना बता कर कहते है विकास हुआ है ।चिराग ने कहा आज जो भी योजनाएं चल रही है सारी योजनाएं केंद्र द्वारा संचालित है ।
उन्होंने महामारी काल में अपने पिता स्व राम विलास पासवान द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा बीमार होते हुए भी वो चिंतित थे कि लोगो तक अनाज पहुंचे जबकि नीतीश कुमार ने कहा था कि एक भी प्रवासी बाहर से ना आए ।चिराग ने कहा जिस तरह विदेशो में बसे भारतीयों को यदि कोई परेशानी होती है तो विदेश मंत्रालय समस्याओं का समाधान करता है उसी तरह उनकी सरकार बनी तो बिहार से बाहर रहने वाले मजदूरों के लिए विभाग का गठन करेंगे ।
चिराग ने बाहरी निवेश नहीं होने पर भी सीएम को घेरा और कहा कि सीएम बताए की उन्होंने कितनी बार इन्वेस्टर मेट किया है ।चिराग ने कहा कि बाहरी निवेश तभी संभव होगा जब सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर निवेशकों को सुविधा प्रदान किया जाएगा लेकिन बिहार में ऐसा आज तक कुछ नहीं हुआ ।मालूम हो कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट डॉक्युमेंट
में चिराग ने निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने का जिक्र किया है ।
– बिहार में पनप रही अफसरशाही को जड़ से समाप्त करेंगे।
– फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्राथमिकता के आधार पर सभी जिलों में लगाया जाएगा।
– सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।
– समान काम समान वेतन लागू करेगा।
– युवाओं के लिए बनेगा रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा।