नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
जिस तरह आज पूरे देश कोरोना के दलदल में फसते जा रहा है ऐसे में पूरे देश के लोगों में दहशत का माहौल है। इस महामारी से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन जारी किया था। इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना गरीब व असहाय लोगों को करना पड़ा। अब जब लॉक डाउन खत्म हुए भी महीनों हो गए हैं और जिंदगी सामान्य हो गई है।
फिर भी अभी तक गरीब व असहाय लोगों को खाधान्न समस्या , कपड़े आदि की समस्या हो ही रही है। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों का जो आगे आ रहे हैं एवं जरूरतमंदों के बीच खाने- पीने के लिए खाद्य सामग्री व वस्त्र वितरण कर रहे हैं।

इसी कड़ी में राणीगंज अंचल कांग्रेस – 1 समिति की ओर से बुधवार को 100 गरीब परिवारों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इस संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया दुर्गा पूजा के मद्देनजर करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार , शिव नारायण पोद्दार बिश्वनाथ घोष , संतोष झा, रंजीत बर्मन व आनंद बर्मन सहित अन्य उपस्थित थे।