बिहार : महागठबंधन में हुआ सीट बंटवारा ,मुकेश साहनी ने कहा तेजस्वी ने पीठ में खंजर घाेपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीट बंटवारे से नाराज़ वी आई पी पार्टी समर्थको ने जम कर किया हंगामा

पटना /संवादाता

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन में सीटों का बटवारा हो गया ।मालूम हो कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे की विधिवत घोषणा की है। तेजस्वी यादव ने बताया कि आरजेडी 144 सीटों पर विधान सभा चुनाव लडेगी ।

वहीं सीपीएम-4 सीट ,सीपीआई 6 ,भाकपा माले 19
कांग्रेस को 70 सीट बंटवारे में मिले है ।तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी के 144 सीट में वीआईपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी हिस्सेदारी मिलेगी ।जबकि लोकसभा उपचुनाव सीट पर कांग्रेस के लड़ने पर सहमति बनी है ।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता से मांग करते है हमें एक मौका दे साथ ही कहा कि बिहार में सरकार में आते ही 10 लाख नौकरियां देंगे ।तेजस्वी ने कहा पहले कैबिनेट में होगा नौकरियों पर फैसला होगा और
सरकारी नौकरी का फार्म भरने पर कोई पैसा नहीं लगेगा ।तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि महागठबंधन का चेहरा कौन है इसका पता सब को चल चुका है ।तेजस्वी नीतीश कुमार पर भी निशाना साधने से नहीं चूके और कहा कि बिहार के लोग लॉक डाउन में किए गए अन्याय को नहीं भूले है ।तेजस्वी ने कहा हम ठेठ बिहारी है जो वादा करते है पूरा करते है और हमारा डीएनए भी ठीक है ।तेजस्वी यादव ने शुद्ध जल जैसा विकल्प देने की बात कही साथ ही राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी एवं अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया है ।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही वी आई पी पार्टी के समर्थको ने हंगामा कर दिया ।मालूम हो कि पत्रकार वार्ता में सीट कि घोषणा नहीं किए जाने से मुकेश साहनी के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया है । मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी और कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है ।मुकेश साहनी ने कहा कि 25 सीट देने की बात कही गई थी लेकिन तेजस्वी ने पीठ में खंजर घोपा है ।

बिहार : महागठबंधन में हुआ सीट बंटवारा ,मुकेश साहनी ने कहा तेजस्वी ने पीठ में खंजर घाेपा

error: Content is protected !!