देश/डेस्क
देश में चाइनीज वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 1लाख के पार पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटो में 79,476 नए मरीज मिले है वहीं 1069 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।
जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545 पहुंच चुकी है ।बीमारी से 54,27,707 लोग ठीक हो चुके है जबकि 9,44,996 सक्रिय मरीज अभी मौजूद है ।
वहीं कल(2 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,78,50,403 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,32,675 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
Post Views: 177