विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
किशनगंज नगर सहित जिले के सातों प्रखंडों में सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने सुबह से ही कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की।
खासकर युवाओं एवं युवतियों ने पूरे आस्था भाव से बाबा से अपने उज्ज्वल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना की।जिले के ठाकुरगंज स्थित हर गौरी मन्दिर,किशनगंज के भूत नाथ गौशाला मंदिर के साथ साथ तमाम शिव मंदिरों में जबरदस्त भीड़ देखी गई।श्रद्धालु चांदनी कुमारी ने बताया, “मैंने अपने हर मनोकामना की पूर्ति के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की है। सोमवारी का यह पर्व आत्मिक शांति और ईश्वर से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।”
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सुहिया, शिव मंदिर चौक सुहिया, खजूरबाड़ी शर्मा टोली, फाराबाड़ी, काशलता, खनियाबाद,बैगना, कालापहाड़, फुलबड़िया, भोरहा पैकटोला, फतेहपुर, बेणुगढ़, शीशागाछी, बीबीगंज एवं टेढ़ागाछ मुख्यालय सहित दर्जनों मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।हर जगह भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिवभक्तों ने शांतिपूर्ण माहौल में ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।