परिवहन विभाग में कार्यरत बेल्ट्रॉन के कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर गुरुवार से हड़ताल पर चले गए है। वे 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है।जिले के परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मी भी हड़ताल पर है।हड़ताल से परिवहन विभाग का कुछ कार्य बाधित हो रहा है।

कर्मियों ने बताया की विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।संघ के निर्देश पर आगे रणनीति तय की जाएगी।

परिवहन विभाग में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना भी दी है।हड़ताल के कारण डाटा इंट्री से जुड़ा कार्य बाधित हो रहा है।वहीं उत्पाद विभाग में भी बेल्ट्रान के माध्यम से कार्यरत कर्मी हड़ताल पर चले गए है।

ये कर्मी उत्पाद विभाग के विभिन्न प्रभागों में कम्प्यूटर से संबंधित कार्य कर रहे थे।हड़ताल में शामिल कर्मियों ने बताया कि बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, निगमों, बोर्ड, आयोग, जिला मुख्यालयों, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल और पंचायत स्तर के कार्यालयों में कार्यरत कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है।

कर्मियों ने बताया कि हम सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और विभागीय कार्यों को निष्ठापूर्वक निष्पादित कर रहे हैं। इसके बावजूद, उनकी विभिन्न समस्याओं, जैसे नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और अन्य सेवा-संबंधी लाभों का समाधान नहीं हुआ है।

परिवहन विभाग में कार्यरत बेल्ट्रॉन के कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

error: Content is protected !!