बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष हुए पुरस्कृत वहीं पांच पुलिस पदाधिकारी की रोकी गई वेतन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जून महीने में बेहतर पुलिसिंग और समय पर कांडों की निष्पादन करने के मामले में सदर थाने प्रथम स्थान तो कोचाधामन थाना दूसरे स्थान तो वही तीसरे स्थान पर भारत नेपाल सीमा से सेट गलगलिया थाना है। वही जिले के कई थानों की अनुसंधान में कमी पाए जाने पर पांच अनुसंधानकर्ताओं का वेतन रोके जाने की कार्रवाई एसपी ने की है।

सोमवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व सर्किल निरीक्षकों के साथ केस की समीक्षा कर रहे थे। लगातार तीन घंटे तक चली केस की समीक्षा में अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पांच अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित किया गया है जिसमें एक सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी है।


इस दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की।एसपी ने एक- एक थानाध्यक्ष से थानों की व्यवस्था के साथ साथ दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।इस दौरान कांडों के निष्पादन में किशनगंज सदर थाना पहले नंबर पर रहा, कोचाधामन थाना दूसरे व गलगलिया थाना तीसरे नंबर पर रहा।बेहतर करने वाले थानों के थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।


एसपी ने बारी बारी से थानाध्यक्षों से कांडों की अद्यतन स्थिति को लेकर चर्चा की।जिन थानों के कांड लंबित थे उनसे कांड लंबित होने की वजह पूछी गई।एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानाध्यक्ष केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे।अगर कोई फरियादी प्राथमिकी दर्ज करना चाहता है तो अवश्य ही दर्ज करेंगे।एसपी ने थानाध्यक्षों को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट,इस्तहार व कुर्की के तेजी लाने का निर्देश दिया।

न्यायालय संबंधी मामलों को भी गंभीरता से लिए जाने का निर्देश दिया गया।वहीं एसपी ने चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत,कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी,गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ,ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद आदि मौजूद थे।

बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष हुए पुरस्कृत वहीं पांच पुलिस पदाधिकारी की रोकी गई वेतन

error: Content is protected !!