संवाददाता/किशनगंज
जिला परिषद उपाध्यक्ष मो अशरफुल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम को आवेदन सौंप कर बैठक बुलाए जाने की मांग की है ।जिला परिषद सदस्यों द्वारा सौंपे गए आवेदन में कुल 13 पार्षदों ने हस्ताक्षर किया है।
सदस्यों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष पर योजनाओं में धांधली बरतने,पारदर्शिता नहीं बरतने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है ।जिला परिषद सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष नुदरत महजबी ने कहा कि हम लोगो ने काफी उम्मीद के साथ उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया था लेकिन वो हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे जिसकी वजह से आज कुल 13 सदस्यों ने उनके खिलाफ दिए गए आवेदन पर हस्ताक्षर किया है ।
वही जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर,फैजान अहमद, निरंजन राय,नाजिम अहमद सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाया जाना चाहिए था लेकिन उपाध्यक्ष मो अशरफुल सिर्फ एक पक्ष को लेकर चलने वाले निकले जिसकी वजह से आज आवेदन दिया गया है।पूरे मामले पर अध्यक्ष रुकैया बेगम ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जो भी प्रक्रिया है उसे अपनाया जाएगा ।