किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है।हालांकि इस दौरान एक जवान घायल हो गया ।
किशनगंज बीएसएफ सेक्टर के बीओपी परियाल अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर शनिवार सुबह बीएसएफ और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई। सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बीएसएफ की 87 बटालियन के पंजीपारा स्थित बीओपी परियाल पर तैनात जवान ने 8 बदमाशों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा।
जवान ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी। लेकिन बदमाशों ने न केवल चेतावनी को नजरअंदाज किया, बल्कि लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जवान को घेर लिया। जवान ने पहले उन्हें भगाने के लिए गैर-घातक गोला-बारूद का इस्तेमाल किया।
बदमाशों ने हमला जारी रखा और जिसमें एक बीएसएफ कांस्टेबल को घायल कर दिया। उन्होंने कांस्टेबल के हाथ पर वार किया और उसकी सर्विस राइफल को भी नुकसान पहुंचाया। जान का खतरा देखते हुए जवान ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं।
बाद में क्षेत्र की तलाशी में एक बांग्लादेशी घुसपैठिया मृत मिला। बाकी बदमाश सीमा की बाड़ तोड़कर बांग्लादेश भागने में कामयाब रहे। इधर घायल जवान को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां जवान का ईलाज किया जा रहा है, फिलहाल जवान स्वस्थ्य है।