विश्व जनसंख्या दिवस पर डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विश्व जनसंख्या दिवस, 2025 के उपलक्ष्य में डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय (डीकेएसी) में महाविद्यालय के एसोसिएट डीन-सह-प्राचार्य डॉ. के. सत्यनारायण के मार्गदर्शन में एक कार्यशाला-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन क्रमशः प्रभारी एनएसएस और सह-प्रभारी, डीकेएसी, किशनगंज डॉ. मुकुल कुमार और डॉ. आरती शर्मा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. के. सत्यनारायण के स्वागत से हुई। यह आयोजन डीकेएसी की अपने छात्रों को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करके उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है।


वर्ष 2025 की थीम “युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना” के साथ इस कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया कार्यक्रम का समापन डीन , संकाय सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया, जिन्होंने एक छत के नीचे मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

विश्व जनसंख्या दिवस पर डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!