टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
श्रावण माह के पवित्र अवसर पर टेढ़ागाछ सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अबरखा कांवरिया पथ पर भव्य सेवा शिविर की शुरुआत की गई। बुधवार को गुरु पूर्णिमा के दिन शिविर का उद्घाटन अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक देवंती देवी, जिला परिषद सदस्य आकाश राज, अररिया नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय झा, पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष गौतम कुमार एवं राजू कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
शिविर में की जा रही सेवा कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर में चाय, नींबू पानी, नाश्ता, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, शौचालय तथा रात्रि विश्राम जैसी आवश्यक सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ सेवा में जुटे रहने का संकल्प दोहराया।सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा बोल बम का जयघोष सिर्फ एक आस्था नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान है।
कांवरियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। मैं टेढ़ागाछ सेवा समिति को इस अद्भुत सेवा भावना के लिए साधुवाद देता हूँ। यह शिविर न केवल श्रद्धालुओं को राहत देता है,बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक भी बन चुका है।
प्रदीप सिंह ने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से मिलकर कांवरियों के मार्गों को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्थानीय श्रद्धालुओं और आम जनों ने की सराहनाशिविर के उद्घाटन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने सेवा समिति के इस लगातार प्रयास की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।