एनएच 27 पर दिखा बंद का असर
पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया
जिले के अलग अलग प्रखंड मुख्यालय में भी नेताओ ने किया प्रदर्शन
किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में महागठबंधन द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ आहूत बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है। बंद को लेकर महागबंधन के नेताओं ने बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर विरोध प्रदर्शन किया।कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन,पूर्व विधायक कमरूल हुदा,विधायक इजहार अस्फी,सऊद आलम सहित राजद कांग्रेस के लोग बंद को सफल बनाने में जुट रहे।विरोधी दल के नेता सुबह करीब 10 बजे बस स्टैंड के पास पहुंच गए और एनएच 31 मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।

बंद का समर्थन कर रहे नेता एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।इस दौरान करीब दो घंटे तक एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध रहा।जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी एनएच 27 के पास मौजूद थे।लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया गया। वहीं विधायक इजहारुल हुसैन, ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार,पूर्व विधायक कमरूल हुदा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू,कार्यकारी जिलाध्यक्ष शाहबुल अख्तर ,इमरान आलम, असगर अली पीटर, राजद नेता दानिश इकबाल, शाहिद रब्बानी,दारा सहित कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।
विधायक सहित करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया।सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।बाद में इनसे थाना में बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया।बंद में शामिल नेता मतदाता पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे।बंद के समर्थन में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर,इम्तियाज नसर ,तौसीफ, सफ़राज खान आदि शामिल हुए।
कंट्रोल रूम से बरती जा रही निगरानी
बिहार बंद पर विधि व्यवस्था को लेकर किशनगंज पुलिस सतर्कता सतर्कता बरत रही है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही थी। वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में सक्रिय थे।बस स्टैंड के पास भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीपीओ वन गौतम कुमार,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यव्स्था में मुस्तैद रहे।इसके अलावा बहादुरगंज, पोठिया, दिघलबैंक में भी पुलिस सतर्कता बरत रही थी।बहादुरगंज में थानाध्यक्ष संदीप कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सुरक्षा में मौजूद रहे।ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह स्थिति का जायजा ले रहे है।पहले से सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
बस स्टैंड के पास यात्री कर रहे थे जाम खुलने का इंतजार
बिहार बंद के कारण अपने गंतव्य स्थलों की ओर जाने वाली कई बसे भी देरी से खुली।पूर्णिया , कटिहार,भागलपुर के ओर जाने वाली कुछ बसें सुबह 8 बजे पहले ही रवाना हो गई थी।9 बजे के बाद यात्रा के लिए आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।जाम के कारण कुछ यात्री बसें कुछ देर के लिए बस स्टैंड पर ही रूकी रही।जाम हटने के बाद बसें रवाना हुई।
एआईएमआईएम ने भी किया किया विरोध प्रदर्शन
मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को एआईएमआईएम के नेता भी सड़क पर उतरे।एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान के नेतृत्व में कार्यकर्ता खगड़ा तीन नंबर रेलवे फाटक एनएच 27 के पास पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे।विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठ गए और मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में नारेबाजी भी की।अख्तरुल ईमान ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के अधीन कार्य कर रही है और आनन फानन में इस तरह का फैसला लेकर गरीब गुरबों को वोट देने से रोकना चाहती है ।उन्होंने कहा कि 50%आबादी बाहर रहती है और इतनी जल्दी में उनका आना संभव नहीं है अगर फैसला वापस नहीं लिया जाता तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे ।