टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 11 जुलाई को आयेंगे नतीजे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड की दो पंचायतों—बैगना और मटियारी—में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी थीं।

खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी पूरे दिन उत्साहजनक रही। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान की।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बैगना पंचायत में मुखिया पद के लिए तथा मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया गया। इसके लिए कुल 19 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी।

मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर विकास कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।62 प्रतिशत मतदान प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, दोनों पंचायतों में लगभग 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को सील कर प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में सुरक्षा के घेरे में रखा गया है।अब सभी की निगाहें 11 जुलाई पर टिकी हैं, जब मतगणना शुरू होगी और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सामने आएगा।

टेढ़ागाछ की जनता ने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात लोकतांत्रिक कर्तव्यों की होती है, तो यहां के लोग हमेशा अग्रणी रहते हैं। प्रशासन और मतदाताओं के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया का शांतिपूर्ण संचालन एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में सामने आया है।मौके पर सीओ शशि कुमार साहयक निर्वाचन पदाधिकारी आदर्श कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार, गोदाम प्रबंधक अमित कुमार, थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास,राजेश कुमार शाहिद कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 11 जुलाई को आयेंगे नतीजे

error: Content is protected !!