सीमांचल के सर्वमान्य नेता है डॉ दिलीप कुमार जायसवाल
मानव सेवा ही सच्ची इबादत और पूजा है ध्येय वाक्य
70% मुस्लिम बहुल विधान परिषद क्षेत्र से तीन टर्म से है विधान परिषद
अथक परिश्रम से डॉ दिलीप जायसवाल ने एम जी एम मेडिकल कॉलेज को दिलवाई मान्यता
रिपोर्ट :राजेश दुबे
विधान पार्षद सह बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है और न ही उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत है।मालूम हो कि श्री जायसवाल पूर्णिया अररिया किशनगंज विधान परिषद क्षेत्र से लगातार तीन टर्म से विधान पार्षद है ।यह क्षेत्र सर्वाधिक मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाला विधान परिषद क्षेत्र है और यहां लगभग 60 से 65% जनप्रतिनिधि अल्पसंख्यक समाज से आते है।
जिन्होंने हर चुनाव में डॉ जायसवाल के सेवा कार्य को देखकर मत दिया और विधान परिषद भेजने का कार्य किया है । डॉक्टर जायसवाल का एक ही ध्येय वाक्य है “मानव सेवा से बढ़कर कोई इबादत नहीं”और इसी वाक्य को जमीन पर चरितार्थ करते हुए वो सीमांचल मानव सेवा के सच्चे सेवक के रूप में सुविख्यात है ।
एम जी एम मेडिकल कॉलेज के माध्यम से संपूर्ण सीमांचल और कोशी क्षेत्र सहित निकटवर्ती पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती इलाकों की गरीब, अशिक्षित, असहाय जनता को बिल्कुल मुफ्त चिकित्सा सेवा और मुफ्त दवाइयों की सुविधा खुले दिल से प्रदान करतेहैं और उस मानवता की सेवा के क्रम में वह न जात पात की दीवारें सामने आने देते हैं और न ही दलीय भावनाओं को आड़े आने देते हैं।
लिहाजा, डॉ दिलीप जायसवाल की उक्त मानवता सेवा का लाभ उत्तर बिहार से उत्तर बंगाल तक के समस्त निकटवर्ती क्षेत्रों के समस्त राजनीतिक दलों के भी जनप्रतिनिधिगण बेरोक टोक उठाने में कोई हिचकिचाहट महसूस नहीं करते हैं और अपने अपने क्षेत्रों के गरीब गुरबों को बजाफ्ता अनुशंसा के साथ एमजीएम अस्पताल भेजते हैं
, जहां पर दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर दिलीप जायसवाल विना कोई भेद भाव के सभी मरीजों को चिकित्सा एवं दवाइयों की मुफ्त सेवा तहे दिल से उपलब्ध कराते हैं और इस कारण भाजपा से जुड़े नेता होने के बाबजूद डॉ दिलीप जायसवाल हर दिल ही नहीं वल्कि हर दल अजीज नेता के रूप में ख्यात रहे हैं।
जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए अनर्गल आरोपों के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि पैसा किशोर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह का अनर्गल आरोप लगा रहे है जबकि एम जी एम मेडिकल कॉलेज ट्रस्ट के माध्यम से संचालित है ।
लोगो का कहना है कि जिस स्वर्गीय करतार सिंह की बात हो रही है उनके समय में कॉलेज को मान्यता तक प्राप्त नहीं हुआ था और सैकड़ो छात्रों का नामांकन उनके द्वारा लिया गया था जिनके भविष्य को अंधकारमय बनाने की साजिश रची गई थी ।
जिसके बाद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के अथक प्रयास से कॉलेज को मान्यता प्राप्त हुआ और आज देश ही नहीं अपितु विश्व में यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र कॉलेज और देश का नाम रौशन कर रहे है।पूर्ववर्ती छात्र बताते है कि अगर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल नहीं होते तो उनके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं था,विपरीत परिस्थितियों में डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कॉलेज को मान्यता दिलवाने का कार्य किया था जिसके बाद आज वो एक सफल चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है ।
किशनगंज , अररिया,पूर्णिया के आम नागरिकों का कहना है कि प्रशांत किशोर की घटिया बयानबाजी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से यह पद हासिल किया है और जनता जागरूक है इसीलिए विधान सभा चुनाव में प्रशांत किशोर को जीरो पर क्लीन बोल्ड करेगी।