किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले की पोठिया पुलिस ने एक ट्रक से 5880 लीटर विदेशी शराब के साथ जो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पोठिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोलगच्छ मुख्य मार्ग पर जांच तेज कर दी। इसी क्रम में एक उत्तरप्रदेश नंबर की ट्रक को रोकने को कहा गया तो चालक ने वहां की गति तेज कर भागने का प्रयास किया मगर कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया।
जहां गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में कार्टून मौजूद मिला उक्त कार्टून की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए सभी कार्टून में विदेशी शराब मौजूद दिखी। इसके बाद पुलिस ने उक्त शराब का मापन किया तो पता चला कि कल 5880 लीटर शराब मौजूद है। इसके साथ पुलिस ने सड़क को जप्त करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि दोनो तस्करो की पहचान अब्दुल कलाम और मो. जुनैद के रूप में हुई है। दोनो ही तस्कर उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है। अब्दुल कलाम उत्तरप्रदेश के मेरठ का और मो. जुनैद उत्तरप्रदेश के हापुड़ का रहनेवाला है। पुलिस ने मध निषेद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेजने की कारवाई शुरू कर दी है।