आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिघलबैंक बीडीओ ने किया पंचायतों का दौरा, दिघलबैंक पंचायत में कार्यपालक सहायक ने संभाली कमान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल

किशनगंज ज़िले में ज़िलाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में 26 से 28 मई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण महा-अभियान के तहत 1.2 लाख कार्ड निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को लेकर जिले भर में प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हैं। इसी क्रम में दिघलबैंक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बप्पी ऋषि ने दिघलबैंक, सतकौआ, सिंघीमारी सहित कई पंचायतों का दौरा किया और योजना की प्रगति की समीक्षा की।

बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने ग्राम स्तर के कर्मियों, आशा, पंचायत सहायकों, विकास मित्रों और CSC-VLEs को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने का आह्वान किया।

खास बात यह रही कि दिघलबैंक पंचायत में कार्यपालक सहायक स्वेता कुमारी ने स्वयं शिविर में उपस्थित होकर लोगों का ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाना शुरू किया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास का माहौल देखने को मिला। उनका यह जमीनी प्रयास अन्य पंचायत कर्मियों के लिए भी एक प्रेरणा बना।

मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह ने बताया, “हमारे पंचायत में बीडीओ महोदय और अन्य कर्मियों की सक्रियता से लोग योजना को लेकर जागरूक हो रहे हैं। स्वेता कुमारी जी का योगदान सराहनीय है, जो स्वयं कंप्यूटर पर बैठकर कार्ड बना रही हैं। हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि हर पात्र परिवार को योजना का लाभ मिले।”

ज्ञात हो कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ से योजना में शामिल किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

24 मई 2025 को जिले भर में 1568 लाभार्थियों को कार्ड प्रदान किए गए थे। जिलाधिकारी स्वयं शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी रूप से संचालित हो।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए माइकिंग, बैनर, रैली और सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।

आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिघलबैंक बीडीओ ने किया पंचायतों का दौरा, दिघलबैंक पंचायत में कार्यपालक सहायक ने संभाली कमान

error: Content is protected !!