आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व की तैयारियों, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP), मतदान सामग्री की उपलब्धता, BLA नियुक्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक का मुख्य बिंदु:

मतदाता संख्या: 23 मई 2025 तक किशनगंज जिले की चारों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 12,28,871 है, जिसमें पुरुष मतदाता 6,34,318, महिला मतदाता 5,94,506 एवं ट्रांसजेंडर मतदाता 47 हैं।

18-19 आयु वर्ग पंजीकरण: बहादुरगंज में 3,676, ठाकुरगंज में 5,109, किशनगंज में 4,706 तथा कोचाधामन में 3,613 युवाओं का पंजीकरण हुआ है।

लिंगानुपात: जिले का जनगणना आधारित लिंगानुपात 950 है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार यह 937 है। विधानसभा वार यह अनुपात बहादुरगंज (937), ठाकुरगंज (933), किशनगंज (956), कोचाधामन (922) रहा।

मतदाता सूची अद्यतन: प्रपत्र 6, 7 और 8 के माध्यम से 07.01.2025 से 15.05.2025 तक पंजीयन, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

BLA नियुक्तियाँ: विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा BLA-1 और BLA-2 की नियुक्तियाँ की गई हैं। बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन में कुल BLA-2 की संख्या क्रमशः 716, 529, 470, और 653 रही।

मतदान उपकरण: जिले में EVM की BU यूनिट्स – 2442, CU यूनिट्स – 1911 तथा VVPAT यूनिट्स – 2058 उपलब्ध हैं।

AMF: AMF में किसी प्रकार की कमी होने पर संबंधित विभाग को अवगत कराने हेतु राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया।

स्वीप कार्यक्रम: स्वीप आइकन के रूप में मिली कुमारी (लेखिका), रोशनी परवीन (महिला उत्थान), साकिब कमर (खेल क्षेत्र) एवं मोहम्मद मेराज आलम (सामाजिक कार्यकर्ता) का चयन किया गया है। स्वीप कैलेंडर के तहत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें विविध प्रतियोगिताएँ सम्मिलित हैं।

प्रशिक्षण व्यवस्था: किशनगंज जिले के बीएलओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण IIIDEM, नई दिल्ली, CEO कार्यालय पटना तथा पूर्णिया प्रमंडल स्तर पर कराया जा चुका है।

शेष बीएलओ को जिला स्तर पर ALMTs/AEROs/EROs/SLMTs के माध्यम से सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करें एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

error: Content is protected !!