टेढ़ागाछ में आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण, “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम पर विशेष जोर।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय के तत्वावधान में “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण दो पालियों में संचालित किया जा रहा है। प्रथम पाली की ट्रेनिंग 19 मई से 21 मई तक, जबकि द्वितीय चरण 22 मई 24 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास—विशेषकर उनके बौद्धिक एवं मानसिक विकास—के लिए सेविकाओं को नवीनतम शिक्षण विधियों से अवगत कराना है।

कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं को बताया गया कि छोटे-छोटे बच्चों को खेलों के माध्यम से शिक्षा की ओर आकर्षित किया जा सकता है। इसके अलावा रंगोली जैसी रचनात्मक गतिविधियों का उपयोग कर बच्चों की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाया जा सकता है।

महिला पर्यवेक्षिका स्वीटी कुमारी ने बताया:

“बच्चों की शुरुआती शिक्षा का आधार जितना मजबूत होगा, उनका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। हम सेविकाओं को यही सिखा रहे हैं कि कैसे खेल-खेल में, चित्रों और रंगों के माध्यम से बच्चों को अक्षरों और संख्याओं से परिचित कराया जा सकता है। इससे न सिर्फ उनका मानसिक विकास होगा, बल्कि वे पढ़ाई में भी रुचि लेने लगेंगे।”


आईसीडीएस कार्यालय ने प्रशिक्षण के संचालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह कार्यक्रम आने वाले समय में टेढ़ागाछ प्रखंड के बच्चों की शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा देने की उम्मीद रखता है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

टेढ़ागाछ में आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण, “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम पर विशेष जोर।

error: Content is protected !!