उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को राष्ट्रीय परामर्श मिशन (NMM) में “मेंटोर” के रूप में किया गया चयन, बधाई देने वालों का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE), नई दिल्ली द्वारा जारी पत्र के अनुसार किशनगंज जिले की शिक्षिका कुमारी गुड्डी का चयन राष्ट्रीय शिक्षक परामर्श मिशन (National Mission for Mentoring – NMM) के अंतर्गत मेंटोर के रूप में किया गया है। यह चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य देशभर में उत्कृष्ट शिक्षकों के एक समूह को प्रशिक्षित कर उन्हें अन्य शिक्षकों (Mentees) को मार्गदर्शन, परामर्श और सहयोग प्रदान करने हेतु तैयार करना है।

कुमारी गुड्डी को सामाजिक-भावनात्मक अधिगम (Socio-Emotional Learning), 21वीं सदी के कौशल (21st Century Skills) तथा सामुदायिक सहभागिता (Community Engagement) जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मेंटोर नियुक्त किया गया है। यह एक प्रतिष्ठित और उत्तरदायित्वपूर्ण भूमिका है, जिसके तहत वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिक्षकों को मार्गदर्शन, सलाह और फीडबैक देंगी।

NMM कार्यक्रम को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है और NCTE को इसकी क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। यह मिशन शिक्षकों की पेशेवर वृद्धि में सहायक होकर विद्यार्थियों के सीखने के परिणामों को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा।

कुमारी गुड्डी पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, गार्गी नारी शक्ति सम्मान जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं। वे माहवारी स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, बाल विवाह निषेध एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण पर भी कार्यरत रही हैं। उनके चयन को लेकर किशनगंज जिले में खुशी की लहर है।

Leave a comment

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को राष्ट्रीय परामर्श मिशन (NMM) में “मेंटोर” के रूप में किया गया चयन, बधाई देने वालों का लगा तांता

error: Content is protected !!