किशनगंज पुलिस: कप्तान के निर्देश पर दिघलबैंक थाना की बड़ी कार्रवाई
किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल
किशनगंज एसपी के स्पष्ट निर्देश के आलोक में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत दिघलबैंक थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश कामती उर्फ जलपाई कामती, पिता स्वर्गीय जगदीश उर्फ कलुआ कामती, निवासी पुरानी तुलसिया, वार्ड संख्या 05, ने बुधवार को उस वक्त आत्मसमर्पण कर दिया जब दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार दल-बल के साथ उसके घर कुर्की की कार्रवाई करने पहुँचे।
जैसे ही पुलिस टीम ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू की, आरोपी दबाव में आकर खुद घर से बाहर आया और आत्मसमर्पण कर दिया। मौके पर ही उसे विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना प्रभारी सुमेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में जय राम बिंद सहित पुलिस टीम की तत्परता और रणनीति सराहनीय रही। किशनगंज पुलिस कप्तान के निर्देश पर आगे भी ऐसे फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान तेज़ रहने की संभावना है।