किशनगंज में लग्जरी कार से 200 लीटर बीयर किया गया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने द्वारा लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में रविवार की अहले सुबह कोचाधामन के महादेव दिग्घी के पास एक कार से ले जाया जा रहा 212 लीटर बीयर जप्त किया है।उत्पाद विभाग की टीम ने 25 किलोमीटर तक खदेड़ कर कार को पकड़ा। कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई।उत्पाद टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक के पास निगरानी रखने लगी।तभी एक कार बंगाल की ओर से ब्लॉक चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी।कार का 25 किलोमीटर तक पीछा किया गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक मौके से फरार हो गया।उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना पर उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट व किशनगंज – बहादुरगंज पथ पर कदमरसुल व ब्लॉक चौक के पास तैनात हो गई।

तभी एक कार बंगाल से रामपुर चेक पोस्ट होते हुए आगे बढ़ रही थी।वाहन चालक को रुकने को इशारा किया गया।लेकिन कार चालक तीव्र गति से कार को दौड़ाने लगा।जिसे 25 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया गया।तलाशी के दौरान वाहन से शराब बरामद किया गया। शराब किस जगह से लोड किया गया था,इसकी जांच की जा रही है।शराब को बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन,अररिया के रास्ते पश्चिमी चम्पारण ले जाए जाने की योजना थी।

टीम ये पता लगा रही है की इससे पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नहीं।इसके गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल थे।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम को लागू करवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसी के मद्देनजर लगातार कार्रवाई की जा रही है।बंगाल सीमा समीप होने के कारण लगातार सतर्कता बरती जाती है। सतर्कता बरत कर क्षेत्र में निगरानी रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a comment

किशनगंज में लग्जरी कार से 200 लीटर बीयर किया गया जप्त

error: Content is protected !!