किशनगंज:बंद घर से जेवरात व नगदी हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर थाना क्षेत्र के चकला पंचायत के सिंघिया सुल्तानपुर में एक घर में शुक्रवार की देर रात दो भरी सोना, 15 हजार नगदी व आधा केजी चांदी की चोरी कर ली गई।चोरी की घटना की शिकायत गृह स्वामी सईद इकबाल अमानी ने सदर थाने में दर्ज करवाई है।थाने के दिए गए आवेदन के अनुसार।

गृहस्वामी अपने फ्लैट में सोए हुए थे।उनके ही अन्य दो फ्लैट जिसमें ताला लगा हुआ था।फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी सहित उक्त सामानों की चोरी कर ली गई।घटना की सूचना गृह मालिक को उनके किरायेदार ने शनिवार की सुबह दी।

जानकारी मिलने पर जब गृह मालिक वहां पहुंचे तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा।घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था।आलमीरा में भी सामान बिखरा हुआ था।तुरंत ही गृह मालिक ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी।सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।

Leave a comment

किशनगंज:बंद घर से जेवरात व नगदी हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!