विजय कुमार साह/ किशनगंज /टेढ़ागाछ
किशनगंज में एक भीषण आगलगी की वारदात घटित हुई है। जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और मुख्य सड़क पर धू धू कर जलने लगी। मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार संध्या करीब 5 बजे की है, जहां टेढ़ागाछ बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर चन्द्रगांव-लौचा के समीप बीच सड़क पर चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। जब गाड़ी में सवार यात्रियों और चालक ने गाड़ी के इंजन से धुआं निकलते हुए देखा तो तुरंत सभी गाड़ी का गेट खोलकर भागने लगे।
देखते ही देखते पूरे गाड़ी में आग लग गई। पूरा गाड़ी सड़क पर जलकर राख हो गया। हालाकि मौके पर गाड़ी पर सवार लोगो को कोई भी हानि नहीं हुआ है। वही इस घटना की सूचना बहादुरगंज थाना की पुलिस को दे दी गई।
स्कॉर्पियो चालक मो. अफजल ने बताया कि आग फ्यूल लीकेज के वजह से लगी है। जबतक वो कुछ समझ पाते तबतक पूरे गाड़ी में आग लग चुकी थी, और पूरी गाड़ी जल चुकी है। इधर मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई और लोग आग बुझाने में जुट गए।