KishanganjNews:कांटा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज (दिघलबैंक) मो अजमल

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तारबारी-पदमपुर पंचायत के कांटा ग्राम में कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्य बल्ला पायलिंग तकनीक से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नदी किनारे बसे गांवों, शैक्षणिक संस्थानों और घरों को कटाव से सुरक्षा प्रदान करना है।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का गंभीरता से आकलन किया। उन्होंने कार्यस्थल पर देखी गई अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए विशेष रूप से बिना छिलका उतारे लकड़ी के पिलरों पर की गई रंगाई को लेकर संवेदक को फटकार लगाई। विधायक सऊद आलम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, “लकड़ी के खंभों का पहले छिलका उतारा जाए और फिर उनकी उचित रंगाई कर उपयोग किया जाए, ताकि कार्य की मजबूती और टिकाऊपन सुनिश्चित हो सके। इस महत्वपूर्ण परियोजना में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की नियमित निगरानी की जाए और निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराया जाए।

विधायक ने यह भी जोर दिया कि इस परियोजना में स्थानीय संसाधनों और श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे ग्रामीणों को रोज़गार के अवसर मिलें और परियोजना से जनभागीदारी भी सुनिश्चित हो।

यह परियोजना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों और ग्रामीण आबादी को कटाव से सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने विधायक द्वारा किए गए निरीक्षण और दिशा-निर्देशों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

KishanganjNews:कांटा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी

error: Content is protected !!