टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हॉटगाव पंचायत के हॉटगाव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। निर्माण कार्य में संवेदक मो. शफीक आलम द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने की खबर न्यूज लेमनचूस में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसे जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया था।
बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर सह टेढ़ागाछ प्रखंड प्रभारी शशि शौरभ मणि ने स्थल पर पहुंचकर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण स्थल पर मानकों के विपरीत लोकल बालू का प्रयोग किया गया है, जिसकी एक मिलावटी ढेर भवन के एक कमरे में मौजूद थी।निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर शशि शौरभ मणि ने बताया कि कार्यस्थल पर विभागीय कनीय अभियंता की अनुपस्थिति और निरीक्षण पंजी का ना पाया जाना भी गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला पदाधिकारी को सौंपी जाएगी, ताकि दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके। मालूम हो कि तीन करोड़ से अधिक की राशि से भवन का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को छोटे मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़े ।
स्थलीय जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, बीपीआरओ विवेक भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। डीआरडीए डायरेक्टर ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता से समझौता और अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।