रणविजय/पौआखाली:
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किशनगंज जिले के पौआखाली हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा में भाजपा के साथ साथ असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी ने देश का सारा पैसा गुजरात में लगा दिया. गुजरात की तरक्की के लिए फैक्ट्रियां लगवाई और बिहार का बच्चा वहां जाकर आज नौकरी खटने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि आपने शिक्षा स्वास्थ्य के लिए नही बल्कि पांच किलो अनाज और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए भाजपा को वोट दिया. असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ मुसलमानों को एकजुट कहने की बात करते है लेकिन में मुस्लमान और हिन्दू दोनों को एकजुट करने की बात करते हुए अपना रहनुमा चुनने की बात करता हूं ।
वक्फ कानून को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि दरअसल भाजपा ऐसी ऐसी नीतियां लाती है जिनसे दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हों और भाजपा वोटो का ध्रुवीकरण कर सके है. उन्होंने कहा कि देश में अस्सी फीसदी आबादी हिंदुओं की है परंतु पैंतीस फीसदी हिंदू वोटर्स ही भाजपा को वोट देती है. मुसलमान भाजपा विरोधी विचारधारा वाले हिन्दुओं के साथ मिलकर ही भाजपा को हरा सकती है वरना दूसरा कोई फार्मूला नही है. प्रशांत किशोर ने जनसभा में कहा कि मुस्लिम समाज देश का सबसे अनपढ़ कौम है जो हक का साथ नही देकर बातिल का साथ दे रहें हैं.
उन्होंने कहा कि मुसलमान अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कभी वोट किया ही नहीं वो सिर्फ तादाद के साथ चलने का काम किया जिस कारण मुस्लिमों की स्थिति दलितों से भी गरीबी फटेहाली की बनकर रह गई है. मुसलमानों ने कभी नीतीश कुमार को तो कभी लालू यादव को वोट देकर हमेशा खुद को ठगा ही महसूस किया है. मुसलमान लालू यादव के लालटेन में सिर्फ तेल बनने का काम किया जिससे लालू यादव के घर में उजाला तो हुआ किंतु आपका घर जल गया. प्रशांत किशोर ने कहा कि आबादी के हिसाब से बिहार मुसलमानों के चालीस विधायक होने चाहिए थें।
लेकिन है मात्र उन्नीस. सौलह सौ मुखिया में महज ग्यारह सौ से भी कम मुखिया है और सताइस हजार वार्ड सदस्यों में ग्यारह हजार से भी कम वार्ड सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक और दीन के ऐतबार से इस्लाम में जो बताया गया है उस रास्ते पर मुसलमानों को चलना होगा तभी इस कौम की तरक्की हो पाएगी. प्रशांत किशोर ने पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कहा कि यह राष्ट्र के मान सम्मान और सुरक्षा का मामला है देश में सदन है सत्ता है विपक्ष है और सम्पूर्ण राष्ट्र किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए एकजुट है।
इसमें किसी भी तरह की राजनीति नही होनी चाहिए. इससे पहले उनका मंच पर फूलों का माला से जोरदार स्वागत हुआ और एक मिनट प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रो मुसब्बिर आलम, डॉ विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।