टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला से निसन्दरा तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 26 किलोमीटर लंबी सड़क पर निर्माण कार्य जारी है। इस सड़क पर करीब छह स्थानों पर आरसीसी पुलों का निर्माण हो रहा है, लेकिन संवेदक द्वारा अब तक कहीं भी डायवर्सन नहीं बनाया गया है, जिससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।
बैगना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने कहा कि संवेदक और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से डायवर्सन निर्माण का बजट बचाकर आपसी बंदरबांट की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि डायवर्सन नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं—कभी किसी का हाथ टूट रहा है, तो कभी किसी का पैर।ग्रामीणों ने बताया कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
श्री सिंह ने कहा कि विशेष रूप से गड़गांव के निकट पुल निर्माण स्थल पर स्थिति बेहद खराब है। वहाँ कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से संवेदक एवं जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी जनसमस्याओं के प्रति उदासीन हैं। यदि शीघ्र निदान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।