राज कुमार/पोठिया
किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में रविवार की शाम ई-रिक्शा चालक द्वारा किराया मांगने पर एक युवती ने धारदार हथियार से चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित चालक को रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाकर उपचार कराया गया है।
सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक सोने लाल राम ने बताया कि रविवार को किशनगंज से वह अपने ई-रिक्शा से चार पैसेंजर को लेकर छत्तरगाछ के लिए निकले थे। छत्तरगाछ बाजार पहुँचने पर ई-रिक्शा में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो उन्हें किराया दे दिया। लेकिन एक युवती से किराया मांगने पर वह भागने लगी तथा झगड़ा-झंझट करने पर उतारू हो गयी और नजदीक के चिकन दुकान से एक धारदार हथियार उठाकर ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चालक के हाथ हाथ और उंगलियां गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
जिसके बाद पीड़ित ने डायर-112 पर घटना की सूचना दिया। सूचना पर पहाड़कट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया है। युवती रेहाना खातून पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत स्थित हरदासमुनी गांव की रहने वाली बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही है। वही पीड़ित सोने लाल राम ने छत्तरगाछ पुलिस कैम्प में घटना को सम्बंध में एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रत्तर कारवाई में जुट गई है