प्रतिनिधि /किशनगंज
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में
कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक कार से 131.4 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। थानाध्यक्ष कोचाधामन के नेतृत्व में सराय मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,
इसी क्रम मस्तान चौक की ओर से एक काले रंग की संदिग्ध कार (हुड़ई एक्सटर) जिसका रजि०-BR43AB5304 आ रही थी, उक्त कार चालक द्वारा पुलिस बल को देखते ही सोन्था की ओर भागने लगाा, जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर सोन्था मोड़ एन0एच0-327-ई के पास पकड़ा गया। तत्पश्चात् उक्त हुंडई एक्सटर कार, जिसका रजि०- BR43AB5304 को जाँच कर विधिवत् तालाशी ली गयी, जिसमें कुल 131.34 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ।
इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विकाश कुमार, उम्र 30 वर्ष, पे०-उपेन्द्र साह, सा०-पुरैनी बाजार, थाना-पुरैनी, जिला-मधेपुरा के रूप में हुई है।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, छोटेलाल मंडल,शत्रुधन सिंह सहित अन्य शामिल थे।