सैलून की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, दिघलबैंक पुलिस ने मारी रेड, 10.5 लीटर देशी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पुरानी हाट तुलसिया में संचालित एक सैलून की आड़ में चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है।

17 अप्रैल की शाम करीब 6:20 बजे परि. पु. अ. नि. सुधा कुमारी को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि तुलसिया में एक सैलून से देशी शराब बेची जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थानाध्यक्ष को अवगत कराया और महिला सशस्त्र बल के साथ तुरंत कार्रवाई के लिए निकल पड़ीं। करीब 6:50 बजे टीम मौके पर पहुँची, जहाँ स.अ.नि. मधेश्वर कुमार भी बल के साथ पहुंच चुके थे।

सैलून की तलाशी के दौरान विधिवत वीडियोग्राफी करते हुए दुकान में दो झोले बरामद हुए, जिनमें कुल 42 पाउच देशी शराब (प्रत्येक पाउच 250 मि.ली.) पाया गया। कुल मात्रा करीब 10.5 लीटर थी। मौके पर ही सैलून संचालक दीपक कुमार ठाकुर (उम्र 40 वर्ष, निवासी चौधरी बस्ती, तुलसिया) को गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के समय दुकान में मौजूद दो व्यक्तियों — ग्राहक मो. नवाजु (उम्र 45 वर्ष) व दुकानदार का भाई सूरज ठाकुर (उम्र 54 वर्ष) को स्वतंत्र गवाह के रूप में चिन्हित कर उनके हस्ताक्षर भी लिए गए। बरामद शराब को जब्त कर, आरोपी को थाना लाया गया और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30(9) के तहत मामला दर्ज किया गया।

थानाध्यक्ष सुमेश कुमार दिघलबैंक ने बताया, शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर हमारी नजर बनी हुई है। किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं पर भी शराब का अवैध कारोबार हो रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Leave a comment

सैलून की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, दिघलबैंक पुलिस ने मारी रेड, 10.5 लीटर देशी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार