किशनगंज:नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की हुई मौत, मामा की शादी में आए थे बच्चे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शादी की खुशियां मातम में बदली

रिपोर्ट : मो अजमल

किशनगंज जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां नदी में डूबने से तीन मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है। मालूम हो कि बच्चे मामा की शादी में आये थे। जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।मृतक बच्चे एक ही परिवार के है ।पूरा मामला जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत करूंआमनी पंचायत के बालू बाड़ी वार्ड संख्या 7 की है ।मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे अपने मामा की शादी में ननिहाल आए थे इसी दौरान बूढ़ी कनकई नदी किनारे खेल रहे थे ।

तभी गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चे डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बच्चे समारोह स्थल के पास स्थित नदी में दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। अचानक गहराई में चले जाने की वजह से तीनों पानी में समा गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बचाव के लिए दौड़ते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में बच्चो को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।मृतक बच्चों की पहचान महमूद हसन उम्र 11 साल,हुसैन अहमद उम्र 9 साल एवं मो हफ़सन उम्र 6 पिता मो अंजार आलम निवासी दरगाह बस्ती दहीभात के रूप में हुई है ।इस घटना के बाद पूरे मातम पसरा हुआ है ।

मालूम हो कि बच्चों के मामा की आज ही शादी थी और बारात निकलने वाला था। लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसे में बच्चो की मौत हो गई।घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है ।परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है ।स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची। प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की हुई मौत, मामा की शादी में आए थे बच्चे

error: Content is protected !!