वक्फ संशोधन कानून लागू:बिहार के अररिया में कैंडल मार्च निकाल कर किया गया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया: अरुण कुमार

विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद देश में आज से वक्फ संशोधन कानून को लागू कर दिया गया है ।जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी व्याप्त है ।मालूम हो कि केंद्र सरकार ने कानून को लागू करने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दिया है । जिसके बाद बिहार में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है ।

उसी क्रम में अररिया जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के द्वारा आज जुलूस निकाल कर कानून का विरोध किया गया ।अररिया जोरो माइल से लेकर चांदनी चौक तक कैंडल जुलूस निकाला गया ।कैंडल मार्च का आयोजन वक्फ बचाओ संविधान बचाओ मंच के बैनर तले किया गया था ।कैंडल मार्च में शामिल जेडीयू के पूर्व नेता तबरेज हसन ने कहा कि वक्फ कानून दलित मुस्लिम विरोधी के साथ साथ यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ भी है ।

उन्होंने कहा कि इस कैंडल मार्च में सभी दलों के नेता शामिल है और नीतीश कुमार ने कानून का समर्थन किया है इसी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ।तबरेज हसन ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और मुख्यमंत्री नितीश कुमार को कई बार चेताया लेकिन उन लोगों ने बात नहीं सुना जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है और आज कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि आसानी से संसद में विधेयक को पास कर दिया गया और अब कानून लागू भी कर दिया गया जिसका हम सभी विरोध करते है ।तबरेज हसन ने कहा कि 2025 के विधान सभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता भाजपा जेडीयू गठबंधन को अपना वोट नहीं देंगे क्योंकि हमारे साथ छल किया गया है।कैंडल मार्च में शामिल अन्य नेताओं ने कहा कि कानून को तुरंत वापस लिया जाए वरना हम सभी पूरे बिहार को सहीनबाग बनाने का काम करेंगे और उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

वक्फ संशोधन कानून लागू:बिहार के अररिया में कैंडल मार्च निकाल कर किया गया प्रदर्शन