किशनगंज में इश्तहार चिपकाने के बाद फरार आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है। आरोपी कई मामलों में संलिप्त है जो पुलिस को चकमा देकर काफी लंबे से फरार चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित निमला गांव के एक वांछित अपराधी ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर इश्तहार चिपकाने के चार दिन बाद हुई। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया थाना में दर्ज मामला संख्या 17/17 के आरोपी काजिम के घर पर मंगलवार शाम लगभग 4 बजे डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाया गया था।
आरोपी काजिम लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इस मामले का अंतिम वांछित अभियुक्त था। इस मामले पर गलगलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाती। पुलिस की इस रणनीति के चलते आरोपी को कानून के सामने झुकना पड़ा और उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। फिलहाल न्यायालय के आदेशानुसार कारवाई की जा रही है।