रीमा कुमारी बनी राजद महिला प्रकोष्ठ की कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद की ओर से निरंतर संगठन का विस्तार किया जा रहा है।इसी क्रम में राजद महिला प्रकोष्ठ किशनगंज की ओर से‌ कोचाधामन प्रखंड के कूट्टी पंचायत के फूलबाड़ी गांव निवासी रीमा कुमारी पति अरुण कुमार सिंह को राजद महिला प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मनोनीत किया है।

इसे लेकर राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सगुफता प्रवीन ने मनोनयन पत्र प्रदान की।इस संदर्भ में नव मनोनित प्रखंड अध्यक्षा रीमा कुमारी ने बताई की पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाउंगी तथा पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगी।

राजद की विचारधारा को घर घर पहुंचाने का कार्य करूंगी।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेज आलम समेत राजद के कई महिला कार्यकर्ता मौजूद थे।

रीमा कुमारी बनी राजद महिला प्रकोष्ठ की कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष