पटना-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क दुर्घटना, किशनगंज के दो लोगों की हुई मौत,आधा दर्जन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पटना-बक्सर फोरलेन पर कठार खुर्द गांव के समीप गुरूवार की मध्य रात्रि सड़क दुर्घटना में किशनगंज जिले के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के लोधा गांव निवासी दो लोगों की मौत हो गई।हादसे में अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जाता है की तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े डंफर से टकरा गई।

जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान किशनगंज निवासी फूलेश्वरी देवी (52 वर्ष) एवं शत्रुधन राजभर (35 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे में जख्मी चार अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।वहीं घायलों में मंटू राजभर की पत्नी सरली देवी (50), गणेश राजभर की पत्नी आशा देवी (32), रेनु कुमारी (23) और चालक मुनारूल (35) शामिल हैं।सभी घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया।

बताया जाता है की घटना अहले सुबह करीब 3 बजे घटी।बताया जाता है कि सभी जिले के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के रहने वाले थे। प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में फुलेश्वरी देवी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।

जबकि शत्रुघ्न राजभर ने बक्सर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।इधर घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ था।परिवार के सभी सदस्य गमगीन थे।किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था की अचानक से ये क्या हो गया।

पटना-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क दुर्घटना, किशनगंज के दो लोगों की हुई मौत,आधा दर्जन घायल

error: Content is protected !!