KishanganjNews:वृद्ध को झांसे में लेकर बदमाश ने एटीएम कार्ड बदला,चालीस हजार निकाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

रुपये की निकासी करने एटीएम पहुंचे बृद्ध को झांसे में रखकर बदमाश ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और 40 हजार रुपये की निकासी कर ली। लेकिन बेलवा निवासी अब्दुल कैयूम को इसका भान तक नहीं हुआ।कुछ देर बाद जब उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आया, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

वे फौरन सुभाषपल्ली स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। तत्पश्चात पीड़ित के लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने बताया कि बुधवार दोपहर वे रुपये की निकासी करने के लिए सुभाषपल्ली स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम पहुंचे थे।

लेकिन रुपये निकासी नहीं होने पर एक अज्ञात युवक ने मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और 40 हजार रुपये की निकासी कर ली।

KishanganjNews:वृद्ध को झांसे में लेकर बदमाश ने एटीएम कार्ड बदला,चालीस हजार निकाले