पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,आवश्यक पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :प्रतिनिधि

पूर्णिया जिला अंतर्गत के .नगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान बेलघट्टी एवं गोला चौक परोरा स्थित पूर्णिया सहरसा एन एच 107 से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 05.72 ग्राम स्मैक बाइक सहित अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल किया है। एसडीपीओ डॉ विमलेन्दू कुमार गुलशन ने शुक्रवार को के नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की केनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग चला रखी थी।

जहाँ वाहन जांच के क्रम में एक आर-15 मोटरसाइकिल बनभाग की ओर से आ रहा था।मोटरसाइकिल चालक द्बारा वाहन जांच होता देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी बताया की पकडाए बाइक सवार से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना पहचान कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के गेराबारी गाँव निवासी महादेव चौधरी का 29 वर्षीय पुत्र प्रितेश कुमार बताया ।

पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो 5.72 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार धंधेबाज बीते कई महीने से होटल में रहकर स्मैक का धंधा कर रहा था ।पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। वाहन जांच तथा छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार यादव, गृह रक्षक रमेश महतो, योगेन्द्र महतो, विनोद कुमार यादव शामिल थे।

पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,आवश्यक पूछताछ के बाद भेजा गया जेल