गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में बढ़ाई गई चौकसी, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर भारतनेपाल सीमा पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसी यथा SSB और बीएसएफ भी सतर्कता बरत रही है।एसपी सागर कुमार ने नेपाल सीमा से लगने वाले थानों के थानाध्यक्षों को सुरक्षा को लेकर एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार व सभी सर्किल इंस्पेक्टरों को भी निर्देश दिया गया है। नेपाल सीमा पर हर आने जाने वालों की तलाशी ली जानी है। वही गणतंत्र दिवस में मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।वहां झंडोत्तोलन से पूर्व ही निगरानी बरती जा रही है।मुख्य समारोह स्थल सहित झंडोत्तोलन वाले चिन्हित स्थलों में भी सुरक्षा कड़ी रहेगी।वही सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड आदि स्थानों में भी नजर रखी जा रही है। इधर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के द्वारा भी यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। रेल पुलिस के द्वारा मेटल डिटेक्टर के जरिए यात्री के सामनों की जांच की जा रही है।

जिले के सभी चेकपोस्ट में भी चौकसी बढ़ाते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे वाहनों में शराब के साथ साथ बाइक की डिक्की की भी जांच की जा रही है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर सीमा क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय पर्व को सभी शांतिपूर्ण माहौल में मिल जुलकर मनाएं।

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में बढ़ाई गई चौकसी, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां