अररिया/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के सुभाष चौक पर बिहार बंगाली शाखा द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी,नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी समेत बड़ी संख्या में बिहार बंगाली शाखा के सदस्य मौजूद थे। इस मौके विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्द, अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है, जैसे ओजस्वी विचारों और जोशीले नारों से भारतवासियों को जागृत कर ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ा देने वाले महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 23 जनवरी 2025 को 128 वीं जंयती है। आजादी की लड़ाई के बहादुर सिपाही नेताजी की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है।

अपने करिश्माई नेतृत्व से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। इस मौके पर बिहार बंगाली फारबिसगंज शाखा के द्वारा सुभाष चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.इस कार्यक्रम में शाखा सचिव डॉ एस के लाहा, विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी,मुख्य पार्षद वीणा देवी, तमाल सेन, कोषाध्यक्ष प्रसेनजीत चौधरी, सुब्रतो मुखर्जी, शिवानी सिंह, विश्वजीत चौधरी, कंचन विश्वास, मनोज साह, अविनाश कनौजिया उर्फ अंशु, किशन शर्मा,ललन कर्मकार, अश्विनी वर्मा, दीपक राम,मिथिलेश तिवारी आदि मौजूद थें।