अररिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण तथा प्रशासन को और अधिक संवेदशील बनाने के उद्देश्य से सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार भी उपस्थित थे। वहीं बैठक में अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इसके आलवा बैठक में  मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा एवं गणतंत्र दिवस 26, जनवरी 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर भी सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना/मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नाली, हर घर नल का जल-अनुरक्षण, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, मुख्यमत्री उद्यमी योजना/बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रत्येक ग्राम पंचायत खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु खेल का मैदान, जीविका, जल-जीवन-हरियाली, दाखिल खारिज/परिमार्जण सहित अन्य विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

मौके पर अपर समाहर्ता सह जि०लो०शि०नि० पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त , सिविल सर्जन , जिला भू-अर्जन पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला पंचायत राज पदाधिकारी , सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता सहित सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थें।

अररिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!