जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी दिघलबैंक के खिलाफ मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को उप प्रमुख समदानी बेगम भारती के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारी दिघलबैंक तथा थाना अध्यक्ष दिघलबैंक के विरुद्ध एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें जिक्र किया गया है कि दिघलबैंक अंचल अधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करने,आम लोगों से ठीक ढंग से व्यवहार नहीं करने,म्यूटेशन का आवेदन बेवजह लिंक लगाकर रद्द करने, 48डी,दाखिल खारिज आवेदन, परिमार्जन, बासगित पर्चा अभिलेख, जमाबंदी अपडेशन समेत अन्य जनहित के कार्य को लंबे समय तक लंबित रखने की शिकायत की गई है।

साथ ही बिला वजह मुखिया जैद अहमद पर अंचल अधिकारी के द्वारा झुठा मुकदमा दायर करने समेत कई शिकायत शामिल है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस उर्फ बुल्लेट, मुखिया नसीम अंसारी, मुखिया अबु सलमान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नजीब मोहम्मद इत्यादि मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी दिघलबैंक के खिलाफ मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!