किशनगंज:फूलबड़िया में आगामी 10 दिसंबर को विराट शिव गुरु महोत्सव का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित फुलबरिया में विराट शिव गुरु महोत्सव को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। शिव गुरु महोत्सव का विराट आयोजन फुलबरिया में होने जा रहा है।इसके लिए वृहत पैमाने पर व्यवस्था की जा रही है।इस बाबत टेंट लगाने का कार्य एवं आयोजन के प्रचार- प्रसार कराने का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिव शिष्य राम लाल पासवान ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में बाहर से प्रसिद्ध शिव शिष्य पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में हजारों की संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में गुरु भाई एवं गुरु बहन भी पहुंचेंगे। जिसको लेकर संपूर्ण तैयारियां अंतिम चरण में है।

भक्तों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए नदी के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था होगी। नदी पार करने के लिए पक्की पूल के अलावा एक चाचरी पूल की व्यवस्था की गई है। भीड़ ज्यादा होने की संभावना को देखते हुए हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं। भक्तों की सुविधा के लिए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली व अन्य सुविधाए उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम के माध्यम से कई धार्मिक गुरु के अनमोल वचन हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे।

जहां एक ओर आज के समाज में कई लोग सांसारिक मोह-माया, नशा और वासनाओं के जाल में फंसकर बुरे रास्ते पर चल पड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर भगवान शिव को अपना गुरु मानने वाले शिव शिष्य अपने जीवन को नित नए ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं।इस कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जोर शोर से तैयारी जारी है।

किशनगंज:फूलबड़िया में आगामी 10 दिसंबर को विराट शिव गुरु महोत्सव का होगा आयोजन

error: Content is protected !!